कुल पेज दृश्य

शनिवार, 23 अप्रैल 2011

"प्याला"

'सागर-औ-शीशे' का रिश्ता  
मुझको मुझमें-तुझमे दिखता!

तेरे मृदु भावों का आभास अनोखा
तुझसे 'सट कर'  मैंने 'सोखा' ......
तू सागर तू हर शै सुन्दर
मै टूटा प्याला क्या मेरे अन्दर....

'विधना' के हाथों का आलंबन
जब देता मुझको तेरा 'चुम्बन'

मै कम्पित सा अविलम्बित सा
छलका देता कुछ 'अपना-पन'

स्नेहिल! तेरा .......'सुधा-गरल'
सहेज न पाता कुछ तो 'रिसता'
'सागर-औ-शीशे'  का रिश्ता
मुझको मुझमे-तुझमे दिखता....

मै इसके 'कर' से उसके 'कर' में
कभी 'धरा' पर कभी 'अधर' में ..

तोड़  समय   के   सारे  बंधन
हरता  'करता' के अवगुंठन

अंत में..
'मिटटी' का ये भंगुर तन
मिटटी में मिल जाना है
सबका जग में उद्देश्य यही
है, सबको सुख पहुँचाना है........


   

1 टिप्पणी: